छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग भर्ती 295 पद | CG Fire Deparment Vacancy

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खबर (CG Govt Job Update) है । छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा तथा आपदा मोचन बल ( CG Fire Deparment Vacancy )की ओर से जारी सूचना के अनुसार विभिन्न पदों पर कुल 295 रिक्त सीटों की भर्तियाँ होनी है । जिसके आवेदन Online माध्यम से मंगायें जाएंगे । ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि - 01/07/2025 होगी और अंतिम तिथि 31/07/2025 तक आवेदन लिए जाएंगे ।

छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग के 295 पदों पर होगी भर्ती | CG Fire Deparment Vacancy

raipurbuzz.com

निम्न पदों पर होंगी भर्तियाँ 

क्र.

पद का नाम

पदों की संख्या

अधिक जानकारी

1.

स्टेशन ऑफिसर (उप - निरीक्षक) 

21

स्टेशन ऑफिसर  पद की शैक्षणिक योग्यता एवं वर्गवार रिक्तियों के संबंध मे विस्तृत जानकारी के लिए यहा क्लिक करे ।

2.

वाहन चालक

14

वाहन चालक  पद की शैक्षणिक योग्यता एवं वर्गवार रिक्तियों के संबंध मे विस्तृत जानकारी के लिए यहा क्लिक करे ।

3.

वाहन चालक कम ऑपरेटर

86

वाहन चालक कम ऑपरेटर  पद की शैक्षणिक योग्यता एवं वर्गवार रिक्तियों के संबंध मे विस्तृत जानकारी के लिए यहा क्लिक करे ।

4.

फायर मेन

117

फायर मेन पद की शैक्षणिक योग्यता एवं वर्गवार रिक्तियों के संबंध मे विस्तृत जानकारी के लिए यहा क्लिक करे ।

5.

स्टोर किपर

32

स्टोर कीपर पद की शैक्षणिक योग्यता एवं वर्गवार रिक्तियों के संबंध मे विस्तृत जानकारी के लिए यहा क्लिक करे ।

6.

मैकेनिक

02

मैकेनिक पद की शैक्षणिक योग्यता एवं वर्गवार रिक्तियों के संबंध मे विस्तृत जानकारी के लिए यहा क्लिक करे ।

7.

वाचरूम ऑपरेटर 

19

वॉचरूम ऑपरेटर पद की शैक्षणिक योग्यता एवं वर्गवार रिक्तियों के संबंध मे विस्तृत जानकारी के लिए यहा क्लिक करे ।

8.

वायरलैस ऑपरेटर (संविदा)

04

वायरलैस ऑपरेटर पद की शैक्षणिक योग्यता एवं वर्गवार रिक्तियों के संबंध मे विस्तृत जानकारी के लिए यहा क्लिक करे ।

 

कुल पदों की संख्या

295

 


ध्यान रखने वाली जरूरी तिथियाँ | CG Fire Department Vacancy Important Dates


ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ की तिथि

01 जुलाई 2025

आवेदन की अंतिम तिथि

31 जुलाई 2025

त्रुटि सुधार की तिथि

10 अगस्त 2025


आवेदन शुल्क (वर्गवार) CG Fire Department Vacancy Fee


अन्य पिछड़ा वर्ग

300/-

सामान्य (अनारक्षित)

300/-

अनुसूचित जाती

200/-

अनुसूचित जनजाती

200/-


वर्ग अनुसार विभिन्न वर्गों के आवेदकों के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए है । आवेदन शुल्क का भुगतान Online माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और UPI के माध्यम से किए जा सकेंगे । 


CG Fire Department Vacancy अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जरूरी सूचना 

अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए यदि वे नॉन-क्रिमिलेयर (Non-Cremelayer) श्रेणी के अंतर्गत आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं तो जाती प्रमाण पत्र के साथ - साथ वर्तमान का आय प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा । इसलिए आवेदकों को आय प्रमाण पत्र  (income certificate) के लिए पहले ही आवेदन कर देना चाहिए । 

आवेदन के कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश - 

  1. अग्निशमन विभाग की सभी पदों के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य है ।
  2. अभ्यर्थी सभी पदों मे से किसी एक ही पद के लिए आवेदन कर सकेंगे, भले ही वे एक से अधिक पदों के लिए योग्यता रखते हो । 
  3. दिव्यांग / निःशक्त अभ्यर्थी किसी भी पद के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे । 
  4. आवेदक यदि अन्य पिछड़ा वर्ग कैटेगरी मे आरक्षण का लाभ लेना चाहता है तो उसके पास जाती प्रमाण पत्र के साथ आवेदन की तिथि से 3 वर्ष के भीतर का आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है । 
  5. जिनके पिता की मृत्यु हो चुकी है वो आवेदक अपने माता / अभिभावक या स्वयं के नाम का आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे । 
  6. जिन पदों पर नगर सैनिकों के लिए आरक्षण का प्रावधान है उन्हे कम से कम 3 वर्ष की सेवा पूरी होने पर ही आरक्षण का लाभ मिल सकेगा । 
  7. अधिक जानकारी के लिए विस्तृत विभागीय विज्ञापन देखें । Official Notification

CG Fire Department Vacancy के सभी पदो के लिए आयु सीमा निम्न प्रकार होगी - 

दिनांक 01.01.2025 को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष होना अनिवार्य है । अर्थात CG Fire Department Vacancy के सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है जिसमे छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष की अतिरिकत छुट का प्रावधान भी है । आयु सीमा व छुट के संबंध मे अधिक जानकारी के लिए अग्निशमन विभाग की विस्तृत  विज्ञापन देखें । Official Notification

शारीरिक आहर्ता ( Physical Eligibility for CG Fire Department Vacancy)

ऊंचाई

पुरुषों के लिए 168 से.मी. या अधिक

महिलाओं के लिए – 153 से.मी. या अधिक

सीना

अनुसूचित जनजाति - बिना फुलाए 76 से.मी. एवं फूलने के बाद 81 से.मी.

अन्य - बिना फुलाए 81 से.मी. एवं फूलने के बाद 86 से.मी.

सीने मे फुलाव

कम से कम 5 से. मी. का फुलाव होना अनिवार्य है । (महिला अभ्यर्थियों के लिए यह आहर्ता लागू नहीं होगी)

अन्य अर्हताएँ

अभ्यर्थी के घुटने जुड़े नही होने चाहिए, एवं पैर सपाट नहीं होने चाहिए । इसके अलावा चश्में के बिना भी स्पष्ट दृष्टि होनी चाहिए । विस्तृत सूचना देखें ..


नीचे दिये लिंक मे जाकर आप विभिन्न पदों के लिए विस्तृत जानकारी प्राप्त कर पाएंगे -
  1. स्टेशन ऑफिसर (उप - निरीक्षक) (Station Officer)
  2. वाहन चालक (Vehical Driver)
  3. वाहन चालक कम ऑपरेटर (Driver Cum Operator)
  4. फायर मेन (Fireman)
  5. स्टोर किपर (Store Keeper)
  6. मैकेनिक (Machenic)
  7. वाचरूम ऑपरेटर (Watchroom Operator)
  8. वायरलैस ऑपरेटर (संविदा) (Wireless Operator)
छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग (CG Fire Department Vacancy) के इस भर्ती के संबंध मे आने वाले सभी Updates इसी पोस्ट पोस्ट पर दिये जाएंगे । अन्य जॉब वेकेन्सी से संबन्धित सभी अपडेट CG Govt Job Update अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारा व्हाट्सएप चैनल Follow करे । Raipur Buzz Whatsapp Channel Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ