Mahindra SUV700 Facelift | Testing करती हुई दिखी नयी Mahindra SUV

हाल ही मे Mahindra SUV700 Facelift की नयी Model सड़कों पर Testing करती हुई दिखी जिसके बाद Mahindra की गाड़ियों को पसंद करने वाले लोगों मे इसकी चर्चा तेज हो गयी ।  Mahindra SUV700 Facelift Testing की वीडियो Instagram पर motorbeam नाम के अकाउंट पर शेयर की गयी इस विडियो को Tamil Motor 360 ने Record किया है -  

ये फीचर होंगे Mahindra SUV700 Facelift में सबसे खास 



motorbeam ने यह विडियो साझा करते हुये लिखा की यह Mahindra SUV700 का नया Verient हो सकता है। जिस प्रोटोटाइप को Testing करते हुए देखा गया वह बिलकुल Mahindra SUV700 के नए Update की तरह दिखता है । 

आगे motorbeam ने लिखा - ऐसा लगता है की इस कार को अब नए Headlight, बेहतर डिज़ाइन की हुई Grille, नए Bumper, Allow Wheel और Tail Lights मिलने वाली है । 

साथ ही Mahindra SUV700 के नए Update में Interior पर बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं ।

क्या होता है facelift ?

4 व्हीलर गाड़ियों में Facelift का मतलब है किसी मौजूदा कार मॉडल को नया और आकर्षक लुक देने के लिए उसमें कुछ बदलाव करना। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में फेसलिफ्ट का मतलब है कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ मॉडर्न अपडेट्स करना, जिससे वह ताजा और अप-टू-डेट लगे ।

क्यू ला रही है Mahindra SUV700 Facelift ?

जब किसी कार का डिजाइन या फीचर्स मार्केट में पुराने लगने लगते हैं या कॉम्पिटिशन बढ़ जाता है, तब कंपनी उसी मॉडल का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करती है ताकि कस्टमर्स की रुचि बनी रहे और सेल्स बढ़े।

विडियो हो रहा वायरल, Mahindra SUV700 Facelift पर कमाल की प्रतिकृया दे रहे लोग 

जैसे ही यह विडियो अपलोड किया गया ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, लोगों ने इसपर कमाल की प्रतिकृयाएं देना शुरू कर दिया । 

एक User ने लिखा की महिंद्रा शायद अपने Mahindra SUV700 Hybrid Version की Testing कर रही है । 

वहीं mr_mohla नाम के एक user ने लिखा की पुरानी गाड़ी उन्हे अच्छी लगती है, और महिंद्रा Facelift के नाम पर उसे भी बेकार कर देगी । 

एक user ने अपने Mahindra SUV700 के अनुभव को साझा करते हुए लिखा की Leg Space सबसे बड़ी समस्या है जिसे इस महिंद्रा ठीक कर दे ऐसी उन्हे उम्मीद है । 

अब देखना ये है की क्या सच मे Mahindra SUV700 Facelift लेकर आने वाली है या फिर ये किसी दूसरे Model का प्रोटोटाइप है । Mahindra के इस नए Model को सड़कों पर दौड़ता देख महिंद्रा के चाहने वालों में जिज्ञासा जरूर बनी हुई है । 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ