CG Fire Department Vacancy - Station Officer अग्निशमन विभाग भर्ती

छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग ने विभिन्न पदों पर कुल 295 सीटों की भर्ती के लिए हाल ही मे सूचना जारी की है CG Fire Department Vacancy 2025 । जिसमें अग्निशमन विभाग के अंदर Chhattisgarh Station Officer की रिक्त सीटों के लिए भी भर्तियाँ की जानी है Raipur Buzz

Chhattisgarh Station Officer Vacancy में स्नातक यानि Graduate अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे इसलिए ऐसे छात्र जो ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी ( Government Jobs After Graduation ) की तलाश में है उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही खास है ।

छत्तीसगढ़ स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक) के संबंध मे शारीरिक अर्हताओं, शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार रिक्त सीटों की जानकारी, व चयन प्रक्रिया के संबंध मे विस्तृत जानकारी इस पोस्ट मे दी गयी है । इन सभी 295 रिक्त सीटों की भर्ती के आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू कर दी जाएगी । 

छत्तीसगढ़ की सभी सरकारी जॉब की सूचना CG Govt Job Update व MP CG News Today Whatsapp पर पाने के लिए Raipur Buzz का Whatsapp Channel जरूर फॉलो करें -  Raipur Buzz Whatsapp Channel     

छत्तीसगढ़ स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक) कुल रिक्त पद की वर्गवार विस्तृत जानकारी 

पद नाम

स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक)

कुल रिक्तियाँ वर्गवार

अनारक्षित

9

अनुसूचित जाती

2

अनुसूचित जनजाति

7

अन्य पिछड़ा वर्ग

3

महिलाओं के लिए आरक्षित

अनारक्षित

2

अनुसूचित जाती

-

अनुसूचित जनजाति

2

अन्य पिछड़ा वर्ग

-

भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित

कोई आरक्षण नहीं

नगर सैनिकों के लिए आरक्षित

अनारक्षित

2

अनुसूचित जाती

-

अनुसूचित जनजाति

1

अन्य पिछड़ा वर्ग

-

कुल रिक्तियाँ

21

शैक्षणिक योग्यता - छत्तीसगढ़ स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक) 

Chhattisgarh Station Officer मे आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से अग्निशमन मे Bsc (Bachelor of Science) या अग्निशमन मे BE / BTech (Bachelor of Engineering / Technology) की उपाधि या उसके समकक्ष । ध्यान रहे की केवल अग्निशमन मे स्नातक (Graduate) अभ्यर्थी ही इस पद हेतु आवेदन कर पाएंगे । 


शारीरिक अर्हता ( Physical Eligibility for CG Fire Department Vacancy)

ऊंचाई

पुरुषों के लिए 168 से.मी. या अधिक

महिलाओं के लिए – 153 से.मी. या अधिक

सीना

अनुसूचित जनजाति - बिना फुलाए 76 से.मी. एवं फूलने के बाद 81 से.मी.

अन्य - बिना फुलाए 81 से.मी. एवं फूलने के बाद 86 से.मी.

सीने मे फुलाव

कम से कम 5 से. मी. का फुलाव होना अनिवार्य है । (महिला अभ्यर्थियों के लिए यह आहर्ता लागू नहीं होगी)

अन्य अर्हताएँ

अभ्यर्थी के घुटने जुड़े नही होने चाहिएएवं पैर सपाट नहीं होने चाहिए । इसके अलावा चश्में के बिना भी स्पष्ट दृष्टि होनी चाहिए । विस्तृत सूचना देखें ..


Station Officer Fire Department के लिए आयु सीमा निम्न प्रकार होगी - 

दिनांक 01.01.2025 को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष होना अनिवार्य है । अर्थात CG Fire Department Vacancy के सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है जिसमे छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष की अतिरिकत छुट का प्रावधान भी है । आयु सीमा व छुट के संबंध मे अधिक जानकारी के लिए अग्निशमन विभाग की विस्तृत  विज्ञापन देखें । Official Notification

CG Fire Department की Station Officer के पद हेतु चयन प्रक्रिया मे मुख्य चार चरण शामिल होंगे 

  1. आवेदन पत्रों की छानबीन
  2. शारीरिक माप के लिए मापदंड
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षा
  4. लिखित परीक्षा 
इस सभी चरणों के पूरा हो जाने पर सूची जारी कर पात्र अभ्यर्थियों के Joining की प्रक्रिया शुरू होगी । चयन प्रक्रिया के विषय मे विस्तृत जानकारी इस लिंक पर प्राप्त कर सकते है -Official Notification 

छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग (CG Fire Department Vacancy) के इस भर्ती के संबंध मे आने वाले सभी Updates इसी पोस्ट पोस्ट पर दिये जाएंगे । अन्य जॉब वेकेन्सी से संबन्धित सभी अपडेट CG Govt Job Update अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारा व्हाट्सएप चैनल Follow करे । Raipur Buzz Whatsapp Channel Link



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ